बीयूटिकंटेस्ट से गायिका बनी सिमरप्रित(पूजा)
हरीद्वार उत्तराखंड की सिमरप्रीत(पूजा) जिनका एक सौंदर्य विशेषज्ञ और ब्यूटीकंटेंट्स के रुप म पहचान है, अब एक गायिका के रूप में अवतरित हो रही हैं, ‘फिलिंग म्यूजिक कंपनी’ की प्रस्तुति व निर्माता मोहम्मद हसीब की रोमांटिक एल्बम “जबसे मिली नज़र” से अपना नया कैरियर गायिका के तौर पर सिमरप्रीत(पूजा) शुरू कर रही हैं।
इस एल्बम की शूटिंग कई खुबशुरत वादियों में कई जाएगी, वैसे तो हरिद्वार में सिमरप्रीत(पूजा) का अपना ब्यूटी क्लिनिक एवं क्लासेस हैं, जहाँ वे लोगो को सौंदर्य एवं सुंदरता को निखारने के तरीका सिखाती है, साथ ही कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका निभा चुकी हैं, व अभी भी कर रही हैं, और अब अपनी इस गायकी को लेकर काफी उत्साहित हैं, उनके इस नए अवतार पर बधाई। ——-Akhlesh Singh (PRO)
Recent Comments