आनन्द फिल्म्स केबैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ”साजन का प्यार” जिसके निर्माता – अशोक दुबे हैं और इस फिल्म के लेखक व निर्देशक- अखिलेश कुमार उपाध्याय (राजू बाबा ) जी हैं । निर्देशक बाबा ने बताया कि पहली बार फ़िल्म जगत में अशोक दुबे जो निर्माता के रूप में आरहे हैं अपनी अथक जीवन का अमूल्य समय निकाल कर फ़िल्म जगत को एक बहुत बड़ा तोहफा दे रहे हैं और उनकी रुचि समाज को फ़िल्म के माध्यम से एक सुंदर दर्पण प्रस्तुत कर रहे हैं
फ़िल्म की कहानी दो भारती नारियों पर आधारित हैं जो बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को पार कर के जीवन को सरल और खुशहाली के रूप से जीने का रास्ता बताती हैंजिसका विशेष सहयोग डॉक्टर राघवेंद्र सिंह है। ये फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर के पहले सप्ताह में शुरू करने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं ————Akhlesh Singh (PRO)
Recent Comments