म्यूजिक एल्बम “लगी तेरी आशिकी” का शानदार आगाज़।
म्यूजिक एलबम “लगी तेरी आशिकी” का शानदार मुहूर्त दिनांक ८ फ़रवरी २०१८ को एल एम स्टूडियो, चार बंगला म्हाडा, अंधेरी में दो गीतों के रिकॉर्डिंग के साथ संपन्न हुआ। इस गीत को ज़िला मुंगेर, बिहार के लोकप्रिय गायक पंकज राठौर ने अपने मधुर आवाज़ में स्वरबद्ध किया, संगीत अफ़रोज़ खान का एवं गीत नवाब आरज़ू और मोहम्मद अतीक का।
एल्बम का निर्माण ‘सारिका सुमन फ़िल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले हो रहा है, निर्मात्री हैं सारिका सुमन। इसके वीडियो का फिल्मांकन एक्टर धनन्जय सिंह, ज़ोया खान व आदित्य राय पर फिल्माया जाएगा, प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह द्वारा हो रहा है। ——Akhlesh Singh (PRO)
Recent Comments