अब शो वर्ल्ड में अनारा की दस्तक
भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता ने अपने डांस ग्रुप अफरोडीसीएक डांस ट्रूप के जरिये शो वर्ल्ड में कदम रख दिया है । अनारा और ग्रुप के सदस्यों ने हाल ही में नेपाल के भैरवा स्थित टाईगर प्लेस रिजॉर्ट में एक भव्य शो कर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया । अनारा ने बताया कि शो की सफलता के पीछे ग्रुप के हर सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा । उल्लेखनीय है कि दो दर्जन से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुकी अनारा की हालिया रिलीज फ़िल्म दिल तोहरा प्यार में पागल हो गइल में उनकी भूमिका की काफी सराहना हुई है ।
अनारा की कई फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है । बहरहाल , अनारा गुप्ता ने शो वर्ल्ड में अपने ग्रुप के माध्यम से अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई है ।——–UDAY BHAGAT (PRO)
Recent Comments